छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पोशाक का किया वितरण
लालसोट 10 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा जमात में कक्षा 1 से 8 तक के 294 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पोशाक वितरण किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय में लैब डे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य उषा शर्मा शिक्षकगण एवं स्टाफ निर्मला शर्मा, कैलाश मीणा, रिपुसूदन गौतम, राजेंद्र जांगिड़, रतनलाल मीना, तुलसी पांचाल, कनिष्ठ लिपिक अजय मीणा, वरिष्ठ लिपिक अशोक शर्मा, व्याख्याता हरिनारायण मीणा, मीरा मीणा, लेब प्रभारी पवन जांगिड़ एवं आशीष खंडेलवाल सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।