गौतस्करों के चंगुल से एक दर्जन गौवंश कराए मुक्त
पहाड़ी, थाना पुलिस ने फतहपुर के जंगलों से एक दर्जन से अधिक गौवंश को गौतस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि फतहपुर के जंगलों में एक दर्जन गोवंश गौकशी हेतु लाए गए है जिस पर एएसआई लक्ष्मण सिंह को मय जाप्ते के मौके पर रवाना किया जहां फतहपुर हुजरा रोड के समीप कब्रिस्तान के पास बबूलों में एक दर्जन से अधिक गौवंश बंधे हुए गौतस्कर पुलिस जाप्ते को देख भागने में सफल हो गए पुलिस ने गौवंश को गौशाला भिजवा दिया वहीं गौतस्कर हारिस,यूसुफ पुत्र जानू कसाई, कम्मू कोटिया,मुस्तकीम उर्फ काला पुत्र जहीर कसाई, साहून पुत्र उमरमोहम्मद,पप्पी पुत्र रमजान कसाई, मूसा पुत्र सरफू,पायल पुत्र वसीर कसाई,सल्लू पुत्र सुरजन,ताहिर उर्फ हुक्का पुत्र वसीर कसाई निवासी फतहपुर को मामले में नामजद किया
अवैध खनन में भरा डम्फ़र जप्त
पहाड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध खनन से भरे डम्फ़र को जप्त किया है थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि ज़िला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा अवैध खननके विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नाकाबंदी कर अवैध खनन के पत्थरों से भरे डम्फ़र को जप्त किया मौक़े पर खनिज विभाग को सूचना दी जिसके बाद सर्वेयर वीरेंद्र सिंह ने डम्फ़र पर 1लाख 15 हज़ार का जुर्माना लगाया आख़िर खनिज विभाग को अवैध खनन से भरे डम्फ़र क्यों नहीं दिखायी देते जबकि विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए फ़ौरमैन लगा रखे है जिसके बावजूद खनिज विभाग की टीम अवैध खनन रोकने में विफल साबित हो रही है जो की क्षेत्र में काफ़ी चर्चा का विषय है