स्वतंत्रता सेनानी दंगल सिंह स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित


गांव हंतरा में श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित जनप्रतिनिधियों ने किया नमन

नदबई| उपखंड के गांव हन्तरा में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व. दलगंजी नेता की 23वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामवासियों व गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनप्रतिनिधि बृजेश चौधरी ने स्व. दलगंजी नेता को नमन करते हुए कहा कि, देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भारत की कल्पना की थी, वह सपना आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है। आज के समय में लोग छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते नजर आते हैं और समाज में वैमनस्यता का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने जनता को प्रलोभनों में उलझा रखा है, जिससे देश का विकास बाधित हो रहा है।

सभा में वक्ताओं ने स्व. दलगंजी नेता के संघर्षमय जीवन, देशभक्ति और समाजसेवा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं से अपील की कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के मूल्यों को आत्मसात करें और समाज व देशहित में कार्य करें।

यह भी पढ़ें :  वतन फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

इस अवसर पर भोला पहलवान, सुजान सरपंच खांगरी, गजेंद्र सिंह, महावीर सिंह, कुमर सिंह मैम्बर, रामवीर, दिलीप, राकेश, जीतू पहलवान, नेम सिंह, लाला मास्टर, देवेंद्र, अजीत, मयंक चौधरी, तेजस चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now