जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वर्चुअल बैठक कर दिए सख्त निर्देश
सवाई माधोपुर, 27 अप्रैल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में वर्चुअल बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि आतंकी घटनाओं का मकसद देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना है, जिसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटों, वृताधिकारियों, तहसीलदारों और थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्थापित सभी कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखने, साईबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणियों, अफवाहों अथवा संदिग्ध पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखते हुए त्वरित सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी समुदाय विशेष के व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।
पुलिस थानों को नियमित रूप से शांति समिति एवं सीएलजी मीटिंग आयोजित कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु समन्वय बनाए रखने को कहा गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों एवं स्थलों की पहचान कर निगरानी बढ़ाने तथा समय-समय पर ड्रोन से गश्त करने के निर्देश भी प्रदान किए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों, बाजारों, पर्यटन स्थलों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी आयोजन, जुलूस अथवा रैली से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा तथा आयोजन की पूर्व जांच एवं रैली के दौरान वीडियोग्राफी कराना भी आवश्यक होगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय न छोड़ें एवं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि आतंकी घटनाओं का कोई धर्म नहीं होता और सभी अधिकारी निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साथ ही प्रत्येक स्तर पर संवाद कायम रखते हुए अफवाहों पर रोक लगाने एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु कार्य किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंतरिक समन्वय मजबूत रखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाए रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, एसडीएम अनूप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा सहित वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड अधिकारी, वृताधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।