बांसवाड़ा| फ्रेंड्स क्लब आंजना के द्वारा सर्व समाज का 6 दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे हिंदू भाइयों की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया | इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश मीणा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरथुना भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत पाटीदार सरपंच रमन सोलंकी सरेड़ी मंडल अध्यक्ष योगेश भट्ट भूपेंद्र सिंह चुंडावत राजेंद्र पाटीदार रीगल मेहता प्राचार्य पवन दर्जी चंद्रशेखर शुक्ला नटवरलाल शुक्ला कपिल भट्ट नीरज उपाध्याय सुरेश मकवाना फकीरा महाराज अशोक मकवाना मनोज बामनिया रहे।क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक मयंक दवे ने स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि इस प्रकार की रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछले तीन वर्षों से आजना गांव में किया जा रहा है जिसमें सर्व समाज के खिलाड़ी एवं लोग भाग लेते हैं| भाजपा जिला मंत्री एवं प्रतियोगिता के संरक्षक लक्ष्मी दत्त उपाध्याय ने विधायक कैलाश मीणा का आभार जताया कि ग्राम पंचायत आंजना को दो करोड़ के गौरव पथ की सौगात प्रदान की है | उपस्थित सभी खिलाड़ी एवं ग्रामीणों ने भी इस सौगात पर हर्ष व्यक्त किया | यश उपाध्याय जेपी पंड्या सचिन भगोरा मार्शल पंड्या तनेश खाट भावेश निनामा राज मकवाना हिमांशु गर्ग पराग भट्ट अर्जुन डोडियार, भावेश पारगी मितेश त्रिवेदी श्रेय शुक्ला महेश भट्ट रविंद्र उपाध्याय विनोद गर्ग ने पधारे हुए सभी अतिथियों का ऊपरना एवं पुष्प हार से स्वागत अभिनंदन किया |
विधायक कैलाश मीणा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया एवं संबोधन में राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए देश के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया एवं पहलगाव में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आतंक के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया | दीनबंधु भट्ट जी ने अपने भाई पंकज भट्ट जी की पुण्य स्मृति में समस्त ट्रॉफीयो का खर्च देने की घोषणा की | दीनबंधु भट्ट जी एवं इसके को – स्पॉन्सर जी एन होंडा बडगी ,वीके मोटर्स चितरी महालक्ष्मी मोटर्स बागीदौरा विवेकानंद कॉलेज आंजना का अभिनंदन किया गया | इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया है| जिनके स्पॉन्सर लोकेश पंड्या रिंकेश पंड्या रमेश मकवाना, गोवर्धन मकवाना, हर्षित भट्ट, संजय भट्ट, कैलाश डोडियार, भावेश डामोर नटवर पाटीदार पियूष पाटीदार कवित जोशी और विशाल भट्ट हैं | पहले दिन की विजेता टीम जय श्री राम, CR 7 ब्लास्टर्स भावेश ई – मित्र और वी के रॉयल्स रही |
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी दत्त उपाध्याय एवं दिनेश भट्ट तथा आभार अनिल पंड्या ने व्यक्त किया |