राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर पुलिस व पत्रकार-इलेवन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित


एसपी ने दिखाया बल्लेबाजी में दमखम, पत्रकारों का फील्डिंग में दिखा जलवा

भीलवाडा। राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस व पत्रकार-इलेवन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग की टीम विजेता रहा। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस पर बुधवार शाम महेश शिक्षा सदन स्कूल परिसर स्थित महेश स्पोटर्स एकेडमी में सद्भावना मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग की ओर से टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व पत्रकार इलेवन की ओर से कप्तान सुखपाल जाट के मध्य टॉस हुआ। जिसमें टॉस पुलिस विभाग की टीम ने जीता और उन्होंने फिल्डिंग का निर्णय लिया। इस पर पत्रकार-इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 99 रन बनाये और जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य पुलिस विभाग की टीम को दिया। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस विभाग की टीम ने 14 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव, दैनिक नवज्योति ब्यूरोचीफ एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट, राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के संपादकीय प्रभारी अनिल सिंह चोहान, दैनिक भास्कर भीलवाड़ा के संपादकीय प्रभारी अजय रावत, दैनिक लोकजीवन के संपादक कैलाश त्रिवेदी ने स्मृति चिह्न प्रदान किये। वहीं पुलिस प्रशासन की विजेता टीम व पत्रकार-इलेवन की उप विजेता टीम को ट्राफी दी गई। सद्भावना क्रिकेट मैत्री मैच में सर्वाधिक रन बनाने पर पुलिस उपाधीक्षक (शहर) मनीष बड़गुर्जर को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पारस जैन, डिप्टी (सदर) श्याम सुन्दर विश्नोई, कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह नरूका, प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह, भीमगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह, सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के साथ ही पत्रकार-इलेवन के खिलाड़ी जितेन्द्र रांगे, कार्तिक नाराणिया, युवराज सिंह, पंकज प्रजापत, कृष्ण गोपाल गोयल, विजय थावानी, भगवान मेठानी, राहुल कौशिक, मनीष जैन, प्रहलाद राय तेली, सतीश वर्मा, आकाश माथुर, अरविन्द हिरण, पंकज पोरवाल, अंकुर सनाढ्य, रवि पायक, दीपेश छीपा, प्रकाश चपलोत (पिन्टू), प्रेम उपाध्याय, अमित शर्मा, देवेन्द्र द्विवेदी सहित पुलिस विभाग की टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now