गंगापुर सिटी| जिला मुख्यालय पर कुशालगढ क्लब द्वारा क्लब चैयरमैन और भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा की माताजी श्रीमति शांति देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कोतवाली थाने में बेजुबान पक्षियों के लिए थानाधिकारी जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में परिंडे बांधे गए। साथ ही राजकीय चिकित्सालय में पीएमओ डॉक्टर दिनेश चंद गुप्ता, डॉक्टर कपिल जायसवाल की उपस्थिति में मरीजों के लिए फल वितरण और परिंडे बांधे गए। क्लब के संरक्षक कैलाशचंद गुप्ता , गुलशन नागी, वेद प्रकाश पोरवाल, पुरुषोत्तम प्रजापत व राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुशालगढ क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष की क्लब चैयरमैन की माताजी की पुण्यतिथि पर बेजुबान पंक्षियों के लिए परिण्डे व मरीजों के लिए फल वितरित किये गए। इस अवसर पर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह, डॉक्टर दिनेश चंद गुप्ता, डॉक्टर कपिल जायसवाल ने क्लब द्वारा किए गए कार्य की बहुत सराहना की और कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना बहुत की नेक कार्य है। सभी को अपने जीवन के विशेष दिनों में ऐसी कार्य करने चाहिए। इस मौके पर क्लब चेयर मैन राजा लक्ष्मी कांत शर्मा,वरिष्ठ संरक्षक कैलाश चंद गुप्ता,राधा मोहन अग्रवाल,गुलशन नागी,सुदीप चांदना, वेद प्रकाश पोरवाल पुरषोत्तम प्रजापत,राजेश महावर,विवेक खंडेलवाल,अनिल कुमार गुर्जर,गजानंद प्रजापत,दानिश खान सहित कई क्लब सदस्य मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।