डीग| रविवार को खंडेलवाल दिवस एवं बसंत पंचमी के उत्सव पर श्री खंडेलवाल वैश्य महिला मण्डल डीग द्वारा डीग अस्पताल परिसर में फल वितरण कर मनाया स्वागत किया बसंत ऋतु का । इस अवसर पर श्री खंडेलवाल वैश्य जिला महासमिति डीग की जिलाध्यक्ष लता खंडेलवाल , खंडेलवाल वैश्य समाज डीग के अध्यक्ष संजय गंधी, महामंत्री दिनेश चंद नाहरौली वाले, महिला मंडल अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, ऑडिटर राधा गुप्ता, अंजली गंधी, सुनीता गुप्ता, सारिका झालानी, चंचल दुसाद, डॉ गजेंद्रपाल एवं डॉ श्री गुमान सिंह स्टाफ योगेश बंसल बच्चू सिंह मोनिका , पंडित जीतू पाराशर, संजय गोवर्धन वाले, सौरभ झालानी, दीपक गुप्ता इत्यादि समाज के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।