फल बेचने वाले आजाद खान ने 1 लाख रुपए अंजान व्यक्ति के लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय


ईमानदारी का सम्मान: सैनिक दिवस पर फल बेचने वाले ठेले वाले का किया सम्मान

सवाई माधोपुर। आज के समय में ईमानदारी जैसे गुणों को बनाए रखना दुर्लभ होता जा रहा है, लेकिन ऐसे लोग समाज में प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। सैनिक दिवस के अवसर पर वतन फाउंडेशन – हमारा पैगाम भाईचारे के नाम ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

फाउंडेशन के हुसैन आर्मी और इलतान आर्मी सहित वतन फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने एक ईमानदार ठेले वाले को सम्मानित किया, जिसने विगत दिनों में ₹1,00,000 की राशि एक अनजान व्यक्ति को लौटा दी। उनकी इस ईमानदारी ने यह साबित किया कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी समाज में जीवित है।

सम्मान और प्रशंसा
फल बेचने वाले इस ठेले वाले आजाद खान को वतन फाउंडेशन द्वारा माला और साफा पहनाकर एवं प्रशंसा पत्र और एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान इस बात की पहचान है कि सच्चाई का मूल्य कितना बड़ा होता है।

हुसैन आर्मी का संदेश
हुसैन आर्मी ने इस मौके पर कहा, “आज सेना दिवस है। हमारी सेना देश की रक्षा में अपनी वफादारी निभा रही है। यदि आम नागरिक भी इसी तरह ईमानदारी दिखाएंगे, तो देश न केवल सुरक्षित बल्कि खुशहाल और खूबसूरत बन जाएगा।”

यह भी पढ़ें :  भारत विकास परिषद का हर सदस्य समाज का सजग प्रहरी बने: महामंडलेश्वर अनंत देव

समाज के लिए संदेश
आज के दौर में, जब छोटी-छोटी चीज़ों के लिए लोग अपने मूल्यों से समझौता कर लेते हैं, इस ठेले वाले ने ₹1,00,000 लौटाकर एक मिसाल पेश की। उनकी इस ईमानदारी को सम्मानित करते हुए वतन फाउंडेशन ने समाज को यह संदेश दिया कि सच्चाई और नैतिकता ही एक बेहतर समाज की नींव है।

सैनिक दिवस पर इस तरह का आयोजन न केवल देश की सेवा में लगे जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करता है, बल्कि समाज के हर ईमानदार नागरिक को प्रेरित भी करता है।
कैलाश सिसोदिया, मुकेश जैन, नरेंद्र शर्मा, और आमजन मौजूद रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now