एफएसटी टीम ने जॉच के दौरान 25 लाख 65 हजार 110 रूपये किये जब्त
भरतपुर, 21 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये गठित उडन दस्ता दल के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की टीम ने आकस्मिक जॉच के दौरान शनिवार को 15 लाख रूपये की नकदी ले जाते हुये वाहन पाये जाने पर राशि को जब्त किया है।
रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम भरतपुर सृष्टि जैन ने बताया कि एफएसटी टीम को लगातार आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ प्रतिबंधात्मक सामग्री के आवागमन को रोकने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की जॉच के दौरान एफएसटी दल संख्या 4 प्रभारी महेश चन्द शर्मा को तलाशी के दौरान निजी वाहन से 15 लाख रुपये का परिवहन करते पाया गया जिसके संबंध में वाहन मालिक संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि एफ.एस.टी. दल संख्या 6 के प्रभारी रणधीर सिंह को जॉच के दौरान 1 लाख 58 हजार 960 रुपये, एफ.एस.टी. दल संख्या 8 प्रभारी नेम सिंह द्वारा 1 लाख रूपये तथा एफ.एस.टी. दल संख्या 5 के प्रभारी द्वारिका प्रसाद द्वारा जॉच के दौरान 8 लाख 6 हजार 150 रूपये परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किये गये हैं।