बहरावंडा खुर्द 23 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी प्रकार कोई लापरवाही कर गड़बड़ी न हो उसे लेकर पुलिस प्रशासन सख्त मुस्तैद नजर आ रहा है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ०खुशाल यादव ने आचार संहिता की पूर्ण रूप से पालना को लेकर एफएसटी टीम सहित पुलिस टीम गठित की गई है।
शनिवार को टोंक शिवपुरी नेशनल हाईवे एनएच 552 स्थित न्यू कॉलोनी बहरावंडा खुर्द में एफएसटी टीम 6 पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश से सवाई माधोपुर एवं सवाई माधोपुर से खंडार व मध्यप्रदेश आने जाने वाले वाहनों पर शाम 3 बजे से गहनता से जांच कर चैकिंग की गई। एफएसटी टीम प्रभारी कालूराम बैरवा ने बताया की एनएच 552 पर सभी आने जाने वाले फॉर विहीलर, ट्रक, जीप आदि वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान भूपेंद्र शर्मा, पवन कुमार, नवल आदि पुलिस टीम अधिकारी मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।