एफएसटी टीम ने की वाहनों की गहनता से जांच


बहरावंडा खुर्द 23 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी प्रकार कोई लापरवाही कर गड़बड़ी न हो उसे लेकर पुलिस प्रशासन सख्त मुस्तैद नजर आ रहा है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ०खुशाल यादव ने आचार संहिता की पूर्ण रूप से पालना को लेकर एफएसटी टीम सहित पुलिस टीम गठित की गई है।

शनिवार को टोंक शिवपुरी नेशनल हाईवे एनएच 552 स्थित न्यू कॉलोनी बहरावंडा खुर्द में एफएसटी टीम 6 पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश से सवाई माधोपुर एवं सवाई माधोपुर से खंडार व मध्यप्रदेश आने जाने वाले वाहनों पर शाम 3 बजे से गहनता से जांच कर चैकिंग की गई। एफएसटी टीम प्रभारी कालूराम बैरवा ने बताया की एनएच 552 पर सभी आने जाने वाले फॉर विहीलर, ट्रक, जीप आदि वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान भूपेंद्र शर्मा, पवन कुमार, नवल आदि पुलिस टीम अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now