एसडीएम ने ग्रामीणों को किया जागरुक, मतदान का दिलाया संकल्प
एफएसटी टीम ने की कार्रवाई, कार सवार युवक से 1.95 लाख रुपए किए जब्त
नदबई, 19 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था व निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा। एसडीएम सुशीला मीणा ने गांव हन्तरा में आयोजित संगोष्ठी दौरान ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। साथ ही स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए विभागीय अधिकारियों को विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उधर, एफएसटी टीम ने आगरा जयपुर राजमार्ग पर डहरामोड समीप नाकाबंदी दौरान जांच पडताल करते हुए कार सवार से करीब 1.95 लाख रुपए जब्त किए। सूत्रों की माने तो बाजीतपुरा निवासी महावीर सिंह कार में नगदी लेकर जा रहा। इसी दौरान जांच पडताल करते हुए एफएसटी टीम ने राशी को जब्त कर लिया। एफएसटी टीम ने मुढेरा मोड पर भी कार्रवाई करते हुए एक युवक से करीब 4.50 लाख रुपए की राशी जब्त की। इस दौरान पुलिस सीओ हरीराम मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम, थाना प्रभारी कैलाशचंद बैरवा भी मौजूद रहे।