फ़रार इनामी बदमाशो को किया गिरप्तार


फ़रार इनामी बदमाशो को किया गिरप्तार

पहाड़ी, लीलेश पाठक, डीग ज़िले में एसपी ब्रजेशज्योति उपाध्याय द्वारा बदमाशों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे सर्च अभियान में पहाडी पुलिस ने एक बार फिर काफ़ी दिनों से फ़रार चल रहे इनामी बदमाशों को गिरप्तार किया है । पहाड़ी थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया आज़ाद पुत्र इमरत निवासी छपरा,ज़ाकिर पुत्र अमीनशाह निवासी छपरा,तैयबउर्फ़ तईया पुत्र सुभान निवासी छपरा ,इरफ़ान पुत्र नूरमोहम्मद निवासी छपरा , इरफ़ान पुत्र हसनमोहम्मद छपरा, शहिद पुत्र रुकमू निवासी छपरा , साबिर पुत्र अलीमोहम्मद निवासी छपरा , रासिद पुत्र हुसैन निवासी छपरा ,इम्त्याज पुत्र इदरिश निवासी छपरा , मुस्तिम पुत्र इस्लाम निवासी छपरा , जफरू पुत्र दीन मोहम्मद निवासी छपरा काफ़ी दिनों से फ़रार चल रहे थे जिनको पुलिस द्वारा घेराबंदी करके गिरप्तार किया गया है साथ ही आरिफ़ पुत्र अमजद निवासी हैवतका जो पुलिस थाना नौगाँवा ज़िला अलवर से डकैती के मुक़दमे में फ़रार चल रहा था जो बीबा से पहाड़ी की तरफ़ आ रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पहाड़ी पुलिस द्वारा घेराबंदी करके गिरप्तार कर नौगाँवा पुलिस को सुपुर्द किया गया


यह भी पढ़ें :  भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति की जयन्ती मनाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now