पीडित दुकानदार ने तीन-चार जनों पर लगाया फर्नीचर में आग लगाने का आरोप
नदबई कस्बे में हलैना फाटक के समीप स्थित लकडी गोदाम में आग लगने से करीब तीन लाख रुपए का फर्नीचर जलकर बर्बाद हो गया। इससे पहलेे दुकान मालिक सहित अन्य श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, दुकान में रखा फर्नीचर जलकर स्वाहा हो गया। मामलें में दुकान मालिक ने एक नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार बरौलीरान निवासी रामवीर सिंह राना पुत्र भगवान सिंह, शनिवार देर शाम अपने फर्नीचर गोदाम को बंद कर अपने गांव गया। इसी दौरान कस्बा निवासी सुमित उर्फ टिंकल गोयल पुत्र अशोक गोयल ने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर, गोदाम में रखे फर्नीचर पर केमीकल डालते हुए आग लगाकर फरार हो गए। आग की लपटें देख, समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, इससे पहले करीब तीन लाख रुपए का फर्नीचर जलकर बर्बाद हो गया। बाद में करीब एक घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।