नूंह, हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर हिदुवादी संगठनों में रोष
विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल ने की जमकर नारेबाजी, पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग
गंगापुर सिटी। 2 अगस्त, बुधवार। हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर हरियाणा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वहीं, हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। नूंह में हुई हिंसा को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि नूंह की हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। इसी बात को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। हरियाणा से शुरू हुए इस मामले को लेकर सभी जगह पर हिदुवादी संगठनों द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे है। इसी क्रम में आज बड़ी संख्या में गंगापुर सिटी में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल द्वारा ईदगाह चौराहे पर संयुक रूप से प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक नारेबाजी करने के पश्चात् पुतला भी देहन किया गया और वहां आये हुए हिदुवादी संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
इधर यदि पुलिस प्रशासन की बात करें तो तीनों थाने के थानाधिकारी जिनमे कोतवाली थानाधिकारी करण सिंह राठौर, सदर थानाधिकारी कैलाश मीणा, उदेई मोड़ थानाधिकारी भरत सिंह मौके पर मौजूद रहे साथ ही पर्याप्त रूप से पुलिस बल तैनात रहा। मामले को लेकर उदेई मोड़ थानाधिकारी भरत सिंह ने कहा कि हमारे शहर में पूर्णतया शांति है और किसी भी तरह से माहौल नहीं बिगड़ने दिया जायेगा। फ़िलहाल प्रशासन द्वारा सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए अपनी और से कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए प्रशासन पूरी तरह चाक काहुबंद है। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष संतोष खेडापति, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेंगर, जिला मंत्री मदन मोहन गुप्ता, विभाग संपर्क प्रमुख भानु पारिक और बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश गुर्जर, जिला सह संयोजक राकेश बजरंगी सहित अनेको कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।