जिले में घटित 388 गोवंशो की अवैध तस्करी की घटना पर जताया रोष


आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति एवं सर्व समाज ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

कुशलगढ़| हाल ही में जिले में गोवंश 388 बेलो को ट्रक पिकअप वाहनों के माध्यम से अवैद्य रूप से राज्य के बाहर ले जाया जा रहा था। तस्करी और परिवहन की बढ़ती घटनाओ से आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति एवं सर्व समाज व गौ भक्तों में आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते कुशलगढ़ आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिक कुशलगढ़ एसडीएम मुख्यालय पर पहुंचे ओर नायब तहसीलदार मनोहर लाल बारिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से यह मांग की गई के शेष 50 ट्रकों पर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जाये ओर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे। साथी गौ सेवकों के साथ हो रहे हैं और मानवीय व्यवहार की भी घोर निंदा की गई और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई। तहसील कार्यालय पर गौ सेवकों ने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कुशलगढ़ आदित्य गौ रक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष हर्षवर्धन पंड्या, भावेश राठौड़ संघ चालक कैलाश राव उद्योग पति मुकेश अग्रवाल,हरेंद्र पाठक एडवोकेट हेमेंद्र पंड्या कार सेवक,नगर मंडल अध्यक्ष रेखा जोशी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया,नपा अध्यक्ष जितेंद्र अहारी,राहुल भटेवरा,पंकज दोषी, भरत कुमावत,रितेश गादिया,नितिन कलाल,विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,दिव्या पंड्या,अशोक जोशी,विजय त्रिवेदी,प्रीतेश पंड्या भूपेंद्र टेलर,दिलीप टेलर,अजय निगम सहित कई आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति एवं सर्व समाज के सेकंडों युवा मौजूद रहे ज्ञापन सौंपने के बाद सभी युवाओं ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हुए सरकार से गौ रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की।

यह भी पढ़ें :  विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now