ईनाणी परिवार के आवास पर बही भजनों की गंगा, हर वर्ष फागुन मास में आयोजित होती है पदयात्रा
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) चितौड़गढ़ से गड़बोर चारभुजाजी की 32 वर्षो से चली आ रही पदयात्रा का शुक्रवार को जिले के माझावास ग्राम में आने पर ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। श्री माहेश्वरी समाज आजाद नगर क्षेत्रीय सभा, भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर ईनानी ने बताया कैप्टन सुरेश चन्द्र ईनाणी के सानिध्य में चित्तौड़गढ़ से शुरू होकर बनाकिया, गंगास, माझावास, प्राचीन काबरी महादेव, गोमती चैराहा होकर तीसरे दिन श्री मेवाड़ के ठाकुर श्री चारभुजा जी के दर्शन करेगें। माझावास ग्राम में 50 पद यात्रियों के आगमन ईनाणी परिवार के आवास पर भजनों की गंगा बही। सभी पदयात्रियों का स्वागत अभिनंदन चतर्भुज ईनाणी, रामेश्वर ईनाणी, अशोक ईनाणी, पूर्व प्रधान भेरू लाल जाट, मांगीलाल जाट, उप प्रधान रतन लाल जाट, मिट्ठू लाल जागेटिया, आनन्द अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, किशन लाल जाट सहित सैकड़ों ग्रामवासियों किया। यह पद यात्रा हर वर्ष फागुन मास में आयोजित होती है ओर माझावास होकर गड़बोर जाती है।