कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बड़ोदिया में जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया और अहिंसा प्रेमियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। ईमेल भेजकर कहा कि सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर पशु कल्याण के नारे प्रदर्शित करने का आपका निर्णय सराहनीय है। इससे पशु सुरक्षा और करुणा को बढ़ावा मिलेगा। आभार पत्र में लिखा कि पशु परिवहन में मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। सभी पुलिस इंस्पेक्टर जनरलों को पत्र लिखकर सख्ती से पालन कराने का आग्रह किया गया। कहा कि आपके कार्यालय से इस संबंध में जारी पत्र पशु अधिकारों की रक्षा में दूरगामी प्रभाव डालेगा।