भाजपा ओबीसी मोर्चा ने 200 गाडोलिया लौहार को रजिस्ट्रेशन कर योजना से जोड़ा
भीलवाड़ा 3 जनवरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे गाडोलिया लौहार का रजिस्ट्रेशन कर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का फायदा दिलाया गया, चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित शिविर में भीलवाड़ा में 18 प्रकार के कारीगरों, शिल्पकारों को पहली बार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सीधा लाभ दिलाते हुए,गाडोलिया समाज का रजिस्ट्रेशन उनकी बस्ती में जाकर किया गया, इससे पूर्व सेन समाज द्वारा सांगानेरी गेट पर शिविर लगाया गया जिसमें समाज के 500 लोगों को जोड़ा गया भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन के नेतृत्व में एवं जिला उद्योग केंद्र सीएससी के साथियों द्वारा मिलकर यह रजिस्ट्रेशन किए गए
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गाडोलिया समाज की तरफ से करीब 200 से ऊपर रजिस्ट्रेशन हुए समाज के अध्यक्ष और ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य कैलाश गाडोलिया का विशेष सहयोग रहा यहां पर भाजपा गणेश मंडल के अध्यक्ष घनश्याम सिघीवाल भी साथ रहे इस तरह से यह पूरे राजस्थान में अनोखी पहल भीलवाड़ा के ओबीसी मोर्चे द्वारा की जा रही है जिसमें जिस काम की जो विद्या रखते हैं या वंचित समाज है उन तक पहुंच कर प्रधानमंत्री के द्वारा जो विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले साथ ही जुड़े हुए शिल्पकार स्किल्ड भी हो, इस योजना में पुन: नवाचार करते हुए 15 दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी,भाजपा ओबीसी मोर्चा निरंतर यह प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन हो जिससे योजना से जुड़े 18 प्रकार के शिल्पकारों, कामगारों,कारीगरों तक पहुंच कर योजना का लाभ दिला सके,