घुमंतू के गाडोलिया समाज ने महाराणा प्रताप को किया नमन


शाहपुरा|राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि घुमंतू बस्ती में गाडोलिया समाज द्वारा महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर धूप दीप माल्यार्पण किया। घुमंतू के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए घुमंतू बस्तियों का प्रशासन द्वारा समस्याओं को लेकर अनदेखी नहीं की जाए। सड़क, बिजली, सफाई वह पानी की व्यवस्था पर नाराजगी जताकर चेतावनी देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती मनाना तभी सार्थक है, जब इन देशभक्तों की समस्याओं का समाधान हो कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि रामेश्वर लाल धाकड़, भगवत सिंह लूलांस, मुकेश प्रजापत, लादु भील, राजू कहार के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें घुमंतू बस्ती से तहसील महामंत्री सोहनलाल गाडोलिया, देबी लाल गाडोलिया, भगवान , बजरंग , नगजी राम , पप्पूलाल ,रामलाल, प्रहलाद, हंसराज, जितेंद्र, गोपी, उकार सहित समस्त गाडोलिया पुरुष के साथ-साथ नारी शक्ति में राजी देवी, सफान, धनी बाई, गुड्डी देवी , अनोप देवी, जमुना देवी, दिशा देवी, भगवानी व शैतान देवी, जडाव देवी गाडोलिया आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  अग्रसेन जयंति के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now