गांधी परिवार ने वीरोदय तीर्थ को भेंट कीया रजत पालना


कुशलगढ़| वागड के भामाशाह गांधी परिवार बांसवाडा द्वारा वागड के सबसे बडे वीरोदय तीर्थ पर भगवान को झुला झुलाने रजत पालना भेंट कीया । एवीएस प्रवक्ता संकेत जैन व सचिव लोकेश शाह ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज व निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के परम आशिर्वाद से तीर्थ निर्माण व संरक्षण में हमेशा अग्रणी रहने वाले भामाशाह संजय गांधी,राजेश गांधी व नितेश गांधी पुत्र केसरीमल गांधी परिवार ने वर्ष पर्यन्त चौबीसो भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव को हर्षमय मनाने रजत पालना वीरोदय तीर्थ के लिए अध्यक्ष मोहनलाल पिंडारमिया,उपाध्यक्ष धनपाल लालावत,अनिल जैन तलवाडा के हाथो में भेंट कीया । इस दौरान केसर बां गांधी,सुषमा गांधी,राखी गांधी, प्रिती गांधी,यश गांधी प्रियल गांधी सहित एवीएस परिवार सदस्य व वीरोदय तीर्थ कमेटी सदस्य उपस्थित थे । रजत पालना भेंट करने वाले यश गांधी,राजेश गांधी व समस्त गांधी परिवार का वीरोदय तीर्थ कमेटी ने सम्मान किया । जैन ने बताया कि एवीएस अध्यक्ष राजेश गांधी वीरोदय तीर्थ के लिए स्वयं हर कार्य में भामाशाह के रूप में मुख्य भुमिका निभाते है तथा तीर्थ को उंचाईया देने के लिए औरो को प्रेरित कर रहे है । गांधी परिवार द्वारा पुर्व में भी अन्य तीर्थ के निर्माण में महत्वपूर्ण भुमिका गई थी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now