जिले के गांधी मित्र गाँधी दर्शन कुम्भ कोटा के लिए रवाना
सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कोटा मे आयोजित गाँधी दर्शन कुम्भ मे सवाई माधोपुर के गाँधी मित्रों को जिला संयोजक विनोद जैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
जिला सह संयोजक संतोष स्वामी ने बताया की शांति एवं अहिंसा विभाग सवाई माधोपुर जिले के सभी उपखण्ड स्तरीय समिति के संयोजक, सह संयोजक, सह संयोजक महिला, सह संयोजक युवा कोटा आयोजित गाँधी दर्शन कुम्भ मे भाग लेंगे, संयोजक विनोद जैन ने बताया की गाँधी दर्शन को हर घर पहुंचाने का सपना जन नायक गाँधी वादी मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने देखा है उस सपने को हम गाँधी मित्र पूरा करेंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।