गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Support us By Sharing

कुशलगढ|आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024(बुधवार) को न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड़, कुशलगढ़ में संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव की अध्यक्षता में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती कार्यक्रम का आयोजन उत्सव के रूप में बड़े हर्ष/उल्लास के साथ किया गया।सर्वप्रथम संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने गांधीजी एवं शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने अपने उद्बबोधन में कहा कि हमें गांधीजी और शास्त्री जी के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए,उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। हमेशा सत्य बोलना चाहिए,अहिंसा से दूर रहना एवं सादगी पूर्वक जीवन जीना चाहिए। साथ ही कहा कि जीवन में संस्कारों का बहुत महत्व होता है एवं हमें संस्कारों को अपनाना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा का भाव मन में रखना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ ने दोनों महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र सुमित भाभौर ने गांधीजी का वेश धारण किया एवं सम्राट सोनी ने शास्त्री जी का वेश धारण कर गांधीजी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प करवाया। वरिष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी कविता सोनी ने बताया कि अनन्या तेली मोनिका डामोर पुष्पांजलि सुरावत मीनाक्षी डामोर एंजल/इनाया एंड पार्टी आदि विद्यालय के छात्र/छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविता,नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे। नरेशचंद्र डामोर विकास यादव शीतल यादव राजेंद्र प्रजापत महेश कुमार खड़िया दिव्या सेन पलक सोनी सीमा प्रजापत तनीषा प्रजापत मोनिका प्रजापत सुशीला डामोर मनीष घोती संगीता सोनी कमरूनिशा मकरानी आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह देवदा ने किया एवं आभार विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने माना।


Support us By Sharing