नफरत और हिंसा के दौर मे शांति का चिराग है गांधीवाद – इंदिरा मीणा


नफरत और हिंसा के दौर मे शांति का चिराग है गांधीवाद – इंदिरा मीणा

बामनवास 21 जून। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ ब्लॉक बोलीं द्वारा आयोजित एक दिवसीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जगत शिरोमणि धर्मशाला बोलीं मे आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे मुख्य अतिथि बामनवास विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा, व अध्यक्षता शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सवाईमाधोपुर जिला संयोजक विनोद जैन ने की। इसी प्रकार वीशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमेन कमलेश देवी शर्मा, उपखण्ड अधिकारी बद्री नारायण मीणा, तहसीलदार ब्रजेश मीणा, असिब खलीफा थे।
इस अवसर पर विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ ब्लॉक बोलीं द्वारा आयोजित प्रशिक्षण अपने आप मे अनूठी पहल है। आज इस नफरत के दौर मे गाँधी वाद ही शांति का चिराग है। गाँधी वादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फ्लेगशिप योजनाओ का प्रचार प्रसार करने की जरूरत है जो इन गाँधी मित्रों कों करना है।
इसी प्रकार जिला संयोजक विनोद जैन ने कहा की एक विशेष विचार धारा के लोग आज भाई को भाई से लड़ाने पर आमादा है। लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। आज बोलने की आजादी छिनी जा रही है पर हम भी गाँधी के दीवाने है झुकने वाले नहीं है। लोक तंत्र का बचाने मे हम गाँधी मित्र अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
इसी प्रकार तहसीलदार ब्रजेश मीणा ने गाँधी के जीवन पर प्रकास डाला, आशीब खलीफा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी। इसी प्रकार गाँधी वादी मुख्य वक्ता जिला सह संयोजक संतोष स्वामी ने बताया की आज का युवा वाट्सअप यूनिवर्सिटी की चपेट मे है अनर्गल पोस्ट कों कॉपी पेस्ट मे लगा है कोई जितनी भी कोसिस करले गाँधी वादी सोच कों मिटाया नहीं जा सकता है। आज राजस्थान के गाँधी वादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन के अनूठी पहल की इस तरह की पहल करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना है। पंचायती समिति बोलीं से कमलेश मीणा ने जन कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग से दिलीप गुजर के साथ ही हरपाल कौर, वाहिद खान पठान, राजेश राजोरा, मनीष अवस्थी, जाकिर शाह, शकुंतला वर्मा, सौपाल माली, जाहिद शिरवानी सहीत अन्य गाँधी मित्रों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सलीम मिर्जा ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now