गणेश भजन संध्या का आयोजन


शिवाड़ 7 सितम्बर। गणेश मित्र मण्डल के तत्वाधान में शुक्रवार रात को शिवाड़ गणेश मन्दिर में गजानंद गणेश का दरबार फूल बंगला झाकी सजाई गई एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
गणेश मित्र मण्डल सदस्य अवि शर्मा, दिलीप नामा, बद्री सोनी, शंकर लाल गुर्जर, हनुमान शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को गणेश मन्दिर में गजानंद गणेश की गणेश मित्र मण्डल सदस्य एवम पुजारी द्वारा फूल बंगला झाकी सजाई गई। रात्रि 8 बजे प्रतिदिन की भाती अमृत वाणी का पाठ कर आरती की गई इसके पश्चात् रात्रि 10 बजे भजन संध्या का शुभारम्भ हुआ। प्रातः काल 5 बजे गणेश की आरती उतारी गई। शनिवार को दिनभर गणेश मन्दिर में भक्त जनों का दर्शन करने का ताता लगा रहा। वही गणेश मित्र मण्डल सदस्यों एवम पुजारी द्वारा प्रसादी वितरण की गई।
शाम को 251 जोड़ों एवम ग्रामीणो द्वारा सामुहिक आरती उतारी गई। जिसमें सैंकड़ो की संख्या में भक्तजनों ने भाग लेकर आनंद उठाया। इस अवसर पर जगदीश गुर्जर, पूरण मल शर्मा, विनय जैन, कमलेश जैन, तेजकरण सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  घुमंतु अर्ध घुमंतु व विमुक्त परिवारों का जिला स्तरीय पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now