नदबई में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी पर्व

Support us By Sharing

युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार के सान्धिय में मनाया गणेश जी का जन्मदिन

गणपत बप्पा मोरिया का उद्घोष हुआ गुंजायमान

शोभायात्रा में राधा कृष्ण सहित विभिन्न झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

नदबई- कस्बे में गणेश चतुर्थी महोत्सव एवं गणेश जी का जन्म दिन गणेश मार्केट में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, चारों ओर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गुंजायमान रहे, हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में डूबा नजर आया। गणपति सेवा समिति द्वारा 17 वां गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणपति सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद बिंदल ने बताया कि सुबह 8 बजे गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार के सानिध्य में की गई, तदोपरांत समाजसेवी फौजदार द्वारा गणेश जी की आरती उतारी गई। दौलत सिंह फौजदार द्वारा गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगवाए गए तथा जयकारों से मार्केट गुजायमान हो गया। फौजदार को गणपति सेवा समिति द्वारा गणेश जी की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। उसके बाद 11 बजे से कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में भगवान गणेश जी की मनमोहक झांकी सहित शिव पार्वती, राधा कृष्ण सहित आधा दर्जन मनमोहक झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा का बाजार में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अखिलेश गुप्ता,संतोष गुप्ता,वीरेंद्र सिंह,जयदेव,सुमेर सिंह,सतीश,प्रकाश सहगल,उदय,रमेश,संदीप,संजय,शम्मी खंडूजा आदि मौजूद रहे। इसी तरह हाट बाजार के पास मनकामेश्वर मंदिर पर नवयुवक मंडल द्वारा 5 वां गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भगवान गणेश जी के लिए विशाल पंडाल सजाया गया। जहां गणपति बप्पा की आकर्षक मूर्ति स्थापित की गई। नवयुवक मंडल द्वारा सबसे पहले कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद गणेश पूजन किया गया।नवयुवक मंडल सदस्य अमित कटारा भोलू ने बताया कि सुबह और शाम गणेश जी की महाआरती के साथ भोग प्रसादी और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नवयुवक मंडल सदस्यों ने बताया कि 21 सितंबर गुरुवार को जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फूलों की होली और मयूर नृत्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इस मौके पर नीरज कटरा,राहुल गोयल, योगेश शर्मा,विवेक जांगिड़,अमित महावर, चीनू पंडित,सचिन रॉय आदि मौजूद रहे।।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *