भव्य शोभायात्रा के साथ बड़े तालाब में किया गणेश विसर्जन

Support us By Sharing

शिवाड़ 17 सितम्बर। शिवाड़ में गणेश मित्र मण्डल एवं ग्रामीणों के तत्वाधान में गणेश पावन महोत्सव पर मंगलवार को शोभा यात्रा के बाद गणेश विसर्जन का आयोजन शिव सरोवर बडा तालाब में किया गया।
गणेश मित्र मण्डल सदस्य अवि शर्मा, मदन लाल कुशवाह, मधुसुदन शर्मा, जगदीश गुर्जर, हनुमान शर्मा, हनुमान नामा, भगवान जाट ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे गणेश मंदिर में गणेश मित्र मंडल सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा गणेश प्रतिमा का शास्त्री पवन शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद वितरण के बीच गणेशजी के जयकारे गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गणेशजी को 21000 लड्डुओं का महाभोग लगाया तथा शोभा यात्रा मार्ग को रंगोलियो केसरिया झंडो से सजाया गया। शोभा यात्रा में आगे आगे शहनाई वादन ढोल नगाड़े बजरंग दल अखाड़े के पहलवान कर्तब के साथ भव्य झांकियां बैंड बाजे डीजे के मधुर गणेश भजनों पर नाचते गाते युवा आगे बढ़ रहे थे। गणेश शोभा यात्रा गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर शिव मंदिर मार्ग लक्ष्मीनारायण मन्दिर मुख्य बाजार, कुशवाहा मोहल्ला होती हुई बड़ा तालाब पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु ने जगह-जगह पूजा अर्चना कर आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण कर गणेशजी के जयकारे लगाकर आनंद उठा रहे थे। शाम 6 बजे गणेश शोभा यात्रा बड़ा तालाब पहुंची जहां गणेश मित्र मंडल सदस्यों एवम गणमान्य व्यक्तियों ने गणेश प्रतिमा की आरती उतारकर एवं ड्रोन से पुष्प वर्षा कर आतिशबाजी के साथ गणेशजी को नौकाविहार करवा कर बड़ा तालाब में विसर्जन किया गया।
इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे बच्चियों गणेश में नजर आ रहे थे। शोभायात्रा के दौरान शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी सीताराम मीणा स्टाफ सहित मार्ग में व्यवस्था बनाए हुए थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!