सूरौठ में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गणेश महोत्सव कार्यक्रम शुरू


 5 दिन बाद निकलेगी गणेश विसर्जन शोभायात्रा 

सूरौठ। कस्बे में मरघट तिराहे के पास गणेश चतुर्थी के अवसर पर सर्व समाज के लोगों की ओर से शनिवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ पांच दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम शुरू किया गया तथा विधि विधान से गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। सूरौठ गणेश भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पांच दिन तक विधिवत रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना की जाएगी तथा 5 दिन बाद गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के पश्चात गणेश प्रतिमा को जगर बांध में परंपरागत तरीके से विसर्जित किया जाएगा। गणेश महोत्सव के शुभारंभ पर गणेश भक्त मंडल के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की तथा कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर काफी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  बाबूलाल सैनी बने फल सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now