बयाना में चहुंओर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज, जगह-जगह सजे हैं गणेश पांडाल

Support us By Sharing

बयाना 08 सितम्बर ।बयाना कस्बे में इन दिनों चहूं ओर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है, वहीं कस्बे में जगह-जगह गणेश पंडाल भी सजे हुए हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर रविवार को शुरू हुआ यह गणेश महोत्सव बयाना कस्बे में पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी गणेश महोत्सव के अवसर पर बयाना की सराय गली में वहां के युवा मंडल व व्यवसाईयों की ओर से , सर्राफा मार्केट में सर्राफा कारोबारीयो की ओर से , कोलीपाडा में कोली समाज के नवयुवक मंडल की ओर से, जीआरपी पुलिस चौकी परिसर स्थित मंदिर में कॉलोनी के वाशिंदों की ओर से एवं प्राचीन बामडा हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से तथा अग्रवाल पंचायती मंदिर में भी मंदिर कमेटी की ओर से अलग-अलग गणेश पंडाल सजाए गए हैं और विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं। यह आयोजन कहीं पांच दिनों तो कहीं पूरे 7 दिनों तक जारी रहेंगे।बयाना के हिंडौन रोड स्थित सिकंदरा गांव के पास चमत्कारी लंबोदर गणेश मंदिर में भी विशेष धार्मिक झांकी सजावट पूजा अर्चना आदि कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। बीती रात्रि को मंदिर परिसर में बारिश के बावजूद धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिनमें गणेश भक्तों व श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


Support us By Sharing