सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु दिया गणेशजी को न्योता


सवाई माधोपुर 7 मई। सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर द्वारा चौथ का बरवाड़ा में अयोजित किये जा रहे श्री राम जानकी सर्वजातिय चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु त्रिनेत्र गणेश रणथंभौर में गणेशजी को न्योता दिया गया।
सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा धर्मशाला ट्रस्ट में 5 जून गंगा दशमी को अयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी समाज के 11 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। विवाह सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.आर. पी. गुप्ता, जिला प्रचारक दीपक, राम प्रसाद राजपूत, कुंज बिहारी शर्मा, सेवा भारती समिति के जिला मंत्री अजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवदयाल सिंघल, देवेन्द्र सैनी, राजेंद्र सिंघल, कमलेश कुमार मीना, विनोद पाराशर, शिवचरण बैरवा, हनुमान शर्मा, मीना शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now