सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। श्रीविजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल बजरिया द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर 3 अक्टूबर से मानटाउन क्लब में आयोजित होने वाली रामलीला की सफ़लता हेतु बजरिया स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश को निमंत्रण दिया।
रामलीला मंचन के शुभारंभ के अवसर पर 3 अक्तूबर को शाम 8 बजे सामुहिक हनुमान चालीसा का आयोजन रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना, अध्यक्षता नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर और विशिष्ठ अतिथि रूप मे नगर परिषद के पार्षद रहेंगे।
श्रीराम शर्मा ने बताया कि समिति सदस्यों ने सामुहिक हनुमान चालीसा की सफ़लता हेतु बजरिया में संपर्क किया। इस दौरान संरक्षक मोहन लाल कौशिक, अध्यक्ष लालचंद गौतम, संयोजक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत, सह संयोजक रामपाल बालोत, दानेद्र शर्मा, मुकेश योगी, मुकेश गौतम, हरिशंकर सुवालका, पवन सैनी, भुवनेश शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।