सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण के दो सनसनीखेज मामलों में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी बदमाष पदमेष मीणा को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां व वृताधिकारी उदय चन्द मीणा के सुपरविजन में वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अवतार सिंह थानाधिकारी मानटाउन के नेतृत्व मे विषेष टीम का गठन किया गया था। करीब छः माह से फरार चल रहे पदमेष अपराधी फरारी काटते-काटते हुए थक गया है और पदमेष मीणा किसी भी एक स्थान पर 5-7 दिन तक नही रूकता था। पुलिस की टीम को कई बार चकमा दे चुका था। गठित टीम के सदस्य अजीत मोगा को पुख्ता सूचना मिली की फरार बदमाष पदमेष को उसके रिष्तेदार ने ग्राम पीपलवाड़ा रहने के लिए बुलाया है। इस सूचना पर हरिलाल सहायक उप निरीक्षक, हैड कानि0 लक्ष्मण सिंह, बलवीर सिंह व कानिस्टेबल विजय सिंह, बुद्विप्रकाष, नरेष व केदार की एक टीम जयपुर रवाना की गई। उक्त टीम जयपुर से पीछा करते हुए गांव पीपलवाड़ा आयी।
टीम के पुलिसकर्मियो द्वारा फूल पत्ती बेचने वाला बनकर निगरानी की और बदमाष पदमेष के रिष्तेदार के घर पर होने की पुष्टी होने पर सुनियोजित तरीके से घेराबन्दी कर सार्थक प्रयास के साथ अपराधी पदमेष मीणा उम्र 22 पुत्र हरिमोहन मीणा निवासी जड़ावता थाना सूरवाल सवाई माधोपुर को राउंड अप करने में सफलता प्राप्त की है।
पूछताछ मे बताया कि पदमेष युवको का अपहरण कर उनको छोड़ने की ऐवज मे फिरौती की राषी से जल्दी से अमीर बनने एवं ऐषोआराम से लग्जरी लाईफ की ईच्छा रखता था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 29 मई को फरार ईनामी पदमेष एवं उसके साथियों ने दो नाबालिग बालको का देषी कट्टे की नोक पर आदर्ष नगर सवाई माधोपुर मे कार से टक्कर देकर जबरदस्ती कार मे पटककर निवाई बाय पास जयपुर पर ले जाकर मारपीट एवं वीडियों बनाकर फिरौती की राषी वसुल की थी। इसी प्रकार 31 मई को परिवादी बंटी पुत्र बाबूलाल मीना उम्र 20 साल निवासी आसलगांव थाना अलीगढ जिला टांेक द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया कि 30 मई को रात्रि करीब 8.30 बजे बरवाड़ा रोड़ पर खेड़ली फाटक के पास आरोपियों द्वारा बंटी व उसके दो साथियो का कार से मोटर साईकिल के टक्कर मारकर कार से अपहरण कर भगवतगढ़ के जंगल में ले जाकर हाथ पैर तोड़ कर उनसे नकदी रूपये व सोने की अंगुठी लूट कर जंगल में छोडकर चले गये।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अपराधी पदमेष मीणा की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी मानटाउन अवतार ंिसंह के अलावा, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक एवं कानि. महेन्द्र व राजकुमार सायबर सेल तथा मानटाउन थाने के हरिलाल सहायक उप निरीक्षक, लक्ष्मण सिंह हैड कानि, बलवीर सिंह हैड कानि, बुद्विप्रकाष, विजय सिंह, केदार प्रसाद आदि कानि. शामिल थे।