हरि शेवा धाम में “भजनों की गंगा” बही

Support us By Sharing

श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अब 21 दिन शेष

भीलवाड़ा। श्रीरामजन्म भूमि मंदिर महोत्सव में हरिशेवा उदासीन आश्रम पर भव्य भजनों की गंगा का कार्यक्रम गायकों की राममय प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ,।
श्री सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मूंदड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव पर सनातन संस्कृति की देश विदेश में संरक्षण ,संवर्धन करने वाले पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी महाराज उदासीन के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में भीलवाड़ा के सभी कारसेवकों का, सभी सुन्दरकांड समितियों का, रामलीला के सभी कार्यकर्ताओ का, कवियों का, भजन गायकों का,देश, धर्म, संस्कृति के काम करने वाले सभी “सनातनी योद्धाओं” का अभिनंदन पत्र देकर स्वागत,अभिनंदन किया गया।, श्री अयोध्याजी, धर्मपत्नी के साथ ,कार सेवा में गए मिट्ठूलाल स्वर्णकार का अभिनंदन स्वामी हंसराम जी महाराज, विहिप के ओमप्रकाश बुलिया, सुरेश गोयल, बद्रीलाल सोमानी ने किया, । संगम स्कूल में रामायण की प्रस्तुति देने वाले सभी बालक, बालिकाओं का भी महामंडलेश्वर जी ने अभिनंदन किया!
इस कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद् के बद्रीलाल सोमानी ने बताया “भजनों की गंगा” की कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी महाराज, मंहत हनुमानराम जी महाराज और सभी संतो ने दीप प्रज्ज्वलित और मंगलाचरण करके की, गंगरार के भजन गायक गोपाल पांचाल की गणेश स्तुति के साथ भजनो की शुरुआत हुई, राष्ट्रीय कथावाचक सुश्री दीपा दाधीच ने रामभजन प्रस्तुत किया, सुंदरकांड के यू ट्यूबर के प्रसिद्ध गायक कैलाश लाछुडा ने हे “आज अयोध्या बुला रही है” गीत की शानदार प्रस्तुती की, पंजाब की प्रसिद्ध भजन गायिका रजविंदर कालरा दीदी ने अपने स्वरचित नये गीत “आज अयोध्या में राम आये हैं” की अति सुंदर प्रस्तुति दी, भजन सम्राट नवल भारद्वाज ने भी अपने मधुर भजन से “भजनों की गंगा” में सब रामभक्तों आनंदित किया, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के जीवनदायी वरिष्ठ प्रचारक, सैकडो गीतों के रचनाकार श्री नंदबाबाजी ने अयोध्या जी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए भजनों से भावविभोर किया, प्रकाश अल्बेलत, सुरेश खण्डेलवाल, कैलाश जीनगर और राकेश सेन ने भी अपनी प्रस्तुति से सबको राममय कर दिया, नन्ही बालिका युक्ति ओझा ने “मेरी झोपडी में राम आयेंगे” की प्रस्तुती की तो उस समय भीलवाड़ा की प्रसिद्ध रामलीला कमेटी के कलाकारों ने इस भजन को “संजीव” कर दिया, रामलीला कमेटी के मंच कलाकारो ने शानदार प्रदर्शन किया, मां शबरी की भूमिका में अल्का शर्मा ने अदभुद प्रदर्शन करके भगवान राम और लक्ष्मण को मुख्य द्वार से मंच तक पुष्प की वर्षा के साथ लाई तो भगवान राम और लक्ष्मण का सभी भक्तों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया, ।”भजनों की गंगा” कार्यक्रम में सभी कवि बंधुओं का भी अभिनंदन किया गया , इस अवसर पर कविराज रामनिवास रोनीराज, ओमजी उज्वल ने भी अपनी वाणी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,। रामभक्त श्री हनुमान जी की स्तुति “हनुमान चालीसा” के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में श्री सनातन सेवा समिती के मंत्री रमेश नवाल, कुटुंब प्रबोधन के प्रांत प्रमुख रवि जाजू, सत्यनारायण शर्मा, “एक पाठ श्रीराम के नाम” सुंदरकांड कार्यक्रम के प्रभारी भगवती लाल माहेश्वरी,जगदीश जागा,विश्व हिंदू परिषद् के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, डॉ. भवानीशंकर शर्मा, पार्षद मधु शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान, कन्हैया लाल स्वर्णकार, पत्रकार ललित ओझा, विराट सोनी, गणेश उत्सव समिति के रमेश कोठारी, नामदेव समाज के शिव प्रसाद बुलिया,अनिल छापरवाल ,सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और रामभक्त उपस्थित थे,। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी ने श्रीरामजन्मभूमि के वर्षो के सतत संघर्षमय एवम आंदोलनों इतिहास के वर्णन किया,एवम बताया की 495 वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान राम लला अपने नवनिर्मित भव्य दरबार में 22 जनवरी 2024को बिराजमान होंगे, 76 बार के युद्ध में 4 लाख रामभक्तो ने अपने प्राणों की आहुति दी और आज यह सुनहरा अवसर हम अपनी आंखो से देख पा रहे,। 22 जनवरी को “श्री राम दिपावली” है, जितना भी आनन्द ले घर को सजावे, अपने पास के मंदिर में दिन के 11 से 1 बजे तक भजन कीर्तन करे, संध्या में अपने अपने घरों को “श्री राम दीपो” से जगमगाये।


Support us By Sharing