वाहन रैली को दिखाई झण्डी श्री सिसोदिया राजपूत (खारवाल) महासभा समिति द्वारा महाराणा प्रताप की 484वीं जयन्ती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वाहन रैली का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विधायक रामकेश मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में नई अनाज मण्डी प्रांगण में वाहन रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली शहर के मुख्य रास्तों से होकर कार्यक्रम स्थल दौलतपुर तक पहुंची। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर विधायक रामकेश मीना द्वारा शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना ने प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 10वीं व 12वीं के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया व उनका उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही केन्द्र व राजकीय सेवा में नियुक्त हुए खारवाल समाज के कर्मचारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। विधायक रामकेश मीना ने महाराणा प्रजापत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में बहुत युद्ध लड़े एवं बहुत अधिक संघर्ष किया। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया, अंततः अकबर महाराणा प्रताप को अधीन करने मैं असफल रहा। महाराणा प्रताप की नीतियां शिवाजी महाराज से लेकर ब्रिटिश के खिलाफ बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनीं। हमें इनके जीवन के बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारे लिए सौभाग्य का दिन है कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा महाराणा प्रताप जी की 484वीं जयन्ती के अवसर पर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड गठन की घोषणा की है जिसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री जी के आभारी है। विधायक ने कहा कि खारवाल समाज शिक्षा में बहुत पिछड़ा हुआ समाज है, समाज के लोगों को अपने बालक-बालिकाओं को शिक्षा के लिए जागरूक करना है, शिक्षा ही समाज को आगे ले जा सकती है, शिक्षा की ताकत हमें अपने हक और अधिकारों को दिलाती है। हमें समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए शिक्षा पर अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा। बिना उचित शिक्षा के, एक व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है। शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल को प्रदान करती है। विधायक ने आगे कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में पूरे राजस्थान एवं गंगापुर सिटी के लिए कई ऐतिहासिक सौगातें दी हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा बेतहाशा महंगाई बढाई जा रही है और इस दौर में मुख्यमंत्री जी ने महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से राजस्थान की जनता को राहत प्रदान की है। बचत-राहत-बढत के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे इन महंगाई राहत कैम्पों में आप अधिक से अधिक रजिस्टेªशन करवाकर कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें जिससे आपको इस महंगाई के दौर में राहत मिल सके। मुख्यमंत्री जी द्वारा इन कैम्पों में 10 योजनाओं का रजिस्टेªशन करवाया जा रहा है, जिनमें 500 रू. में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर, खाद सुरक्षा के पात्र लोगों को अन्नपूर्णा राशन किट, किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली, घरेलु उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली, चिरंजी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की न्यूनतम राशि 1000 रू., कामधेनु बीमा योजना के जरिये दो पशुओं का 40-40 हजार का दुर्घटना बीमा आदि कई योजनाऐं चलाकर मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान की जनता को राहत प्रदान करने का कार्य किया है। इस दौरान खारवाल समाज द्वारा छात्रावास की मांग पर विधायक मीना ने आश्वासन दिया तथा जल्द से जल्द भूमि चिन्हित करने एवं प्रस्ताव बनाने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है दौलतपुर गांव को त्प्क्थ्.28 ।ध्त् जव दौलतपुर बाईपास रोड द्वारा़ एनएच-11बी से जोड़ने के लिए 54 लाख रूपये की सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है जो उच्च गुणवत्तापूर्ण है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सत्यपाल सिसोदिया (नई दिल्ली), पुलिस उपाधीक्षक तेज पाठक, सदर थानाधिकारी कैलाशचन्द मीना, उदेई मोड़ थानाधिकारी भरतसिंह मीना, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना एवं खारवाल समाज के गणमान्य लोग, युवा साथी, महिला उपस्थित थे।