अध्यक्ष पद पर घनश्याम बजाज महामंत्री मंगतीलाल बनाए
गंगापुर सिटी अग्रवाल समाज समिति के चुनाव चुनाव अधिकारी हरिचरण गुप्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल की देखरेख मै अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार रात्रि 7:00 बजे संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 14 मई रविवार को 17 सदस्यों का चुनाव प्रक्रिया से चुने जाने के बाद 15 मई सोमवार को रात्रि 7:30 बजे अग्रवाल धर्मशाला में 25 सदस्य पुराने एवं 17 नवनिर्वाचित सदस्यों की एक बैठक पदाधिकारियों के चयन के लिए रखी गई जिसमें अध्यक्ष पद पर घनश्याम बजाज ,उपाध्यक्ष जितेंद्र बुक सेलर, महामंत्री मंगतीलाल अकाउंटेंट, मंत्री सतीश चंद्र महसवा, कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश चंद गुप्ता रिटायर्ड AAO ,संगठन मंत्री प्रेमचंद तलवाड़ा ,प्रचार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ,सांस्कृतिक मंत्री मनीष जीवली तथा कोठारी पद पर अशोक मंगल को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गर्ग सहित पुराने पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों का स्वागत कर जिम्मेदारी सौंपी बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम बजाज ने कहा कि समाज द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह तन मन धन से निभाएंगे उनका लक्ष्य समाज उत्थान के साथ समाज के निर्धन छात्रों के एवं विधवा सहायतार्थ कोष को बढ़ाने तथा समाज में एकता बनाए रखने के लिए सभी बंधुओं को एक साथ लेकर कार्य करेंगे संविधान अनुरूप पारदर्शिता से चुनाव कराए जाने पर चुनाव अधिकारी हरिचरण गुप्ता , गिर्राज अकाउंटेंट वेद प्रकाश व्याख्याता का स्वागत किया गया इस मौके पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल , अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधा मोहन गोयल पीलोदा , अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश चंद रायपुर , युवा संगठन अध्यक्ष दीपक पटोली, अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट उपाध्यक्ष शम्भू आर्य,हरिओम भगत , दीनदयाल मच्छीपुरा,प्यारे लाल गर्ग ,संतोष नारोली दिनेशचंद्र सेवा ,गोपाल लाल गर्ग, बालकृष्ण ,बाबूलाल गुप्ता , शंभू दयाल इनायती राधेश्याम बुक सेलर, नंदकिशोर, मोहनलाल ठेकेदार, गोपाल लाल सलेमपुर, अशोक गुप्ता ,वासुदेव बंसल, महेश चंद सर्वेयर, राजेश ठेकेदार गोपाल लाल सेवा , देवेश बंसल, लक्ष्मण गुप्ता ,पूरणमल गुप्ता, दिनेश चंद्र ,राजेंद्र गुप्ता एसटीडी, रामअवतार सुरगढ, रमेश चंद्र सर मथुरा रमेश चंद मधुबन, रवि डीलर ,संजय गुप्ता, कैलाश मित्तल बीएसएनएल सहित सैकड़ों समाज के पदाधिकारी एवं बंधुवर उपस्थित थे

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.