गंगापुर सिटी सहित 10 जिलों के साथ हुआ धोखा
गंगापुर सिटी:- ईआरसीपी की नई डीपीआर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वीवर्ती वसुंधरा सरकार ने पूर्वी राजस्थान की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट बनाई थी। जिसकी गहलोत सरकार ने डीपीआर बदल कर गंगापुर सिटी सहित 10 जिलों के साथ धोखा किया है। जिसमें सबसे ज्यादा पानी गंगापुर सिटी और धौलपुर को मिलता। इसका सबसे ज्यादा नुकसान गंगापुर सिटी को हुआ हैं। राज्य सरकार की इस घोषणा का घोर विरोध कर इसकी भर्त्सना करते हैं। स्थानीय विधायक को सरकार समक्ष इसका विरोध करना चाहिए जिससे गंगापुर सिटी की जनता को पानी मिल सके। गंगापुर सिटी को चंबल,जगर और पांचना बांध के माध्यम से पानी मिलने की उम्मीद थी। गहलोत सरकार की मंशा ईआरसीपी के प्रोजेक्ट पर काम करना नहीं, सिर्फ राजनीती करना हैं। इस योजना की भर्त्सना करते हैं की गहलोत सरकार ने 10 साल तक लटकाए रखा।
राजस्थान पानी की समस्या से जूझ रहा हैं, लेकिन राज्य सरकार ने 13 जिलों की प्यास बुझाने वाला ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को अटका रखा है। गहलोत सरकार ने सिर्फ 3 जिलों जयपुर, दौसा, टोंक को पेयजल उपल्ब्ध कराने के लिए प्रोजेक्ट बनाया हैं। इसमें सिंचाई के लिए पानी का प्रावधान नहीं हैं।
साथ ही पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार नदी जोड़ो प्रोजेक्ट से प्यास बुझाना चाहती है। केंद्र का प्रस्तावित प्रोजेक्ट, नदी जोड़ो परियोजना का हिस्सा है। इसमें 13 जिलों में पीने का पानी और 2 लाख हेक्टेयर नए क्षेत्र और 80 हजार हेक्टेयर मौजूद सिंचित क्षेत्र के लिए सिंचाई का प्रावधान हैं। इसमें केंद्र 90 प्रतिशत राशि देगा और राज्य को सिर्फ 10 प्रतिशत खर्च करना होगा।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.