कुहू स्कूल सैकंडरी परीक्षा परिणाम में भी रहा सर्वश्रेष्ठ; छात्रा देवांशी गौत्तम ने प्राप्त किये 98.33% अंक
गंगापुर सिटी/माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा दिनांक 2 जून 2023 को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसिया कॉलोनी की छात्रा देवांशी गौतम ने सर्वश्रेष्ठ 98.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय से 95% से ऊपर 12 विद्यार्थी , और 90% से ऊपर 33 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की , सभी सफल विद्यार्थियों का विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा ने मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी । सफल विद्यार्थियों में देवांशी गौतम ने 98.33% , गौरव शर्मा 96.67%, लक्की सुमन 96.67%, मोहित उपाध्याय 96.5%,आन्या शर्मा 96.17%, धीरज कुमार सैनी 96%, अंकित गुर्जर 95.50%, मयंक कुमार 95.50% , जीवन मीणा 95.33% ,प्रिया प्रजापत 95.33% , आदित्य कुमार 95%,मनीष वर्मा 95% ,मनीष कुमार प्रजापत 94.83%, जगपाल सैनी 94.17%, पिंटू मीना 94.17% , अंकित – 94% ,मयंक कुमार 94%, गौरव कुमार सैनी 93.50%, सलोनी मीना 93%, सोयल मीना 93% , देवांशु गुर्जर 91.67%, गणेश गुर्जर 91.67%, पवन कुमार मीणा 91.67 % , रिया शर्मा 91.67% ,उमेश शर्मा 91.5% , तानिया जारेडा 91.17% ,खुशबू सोनी 91 % ,प्राची वर्मा 91% , आर्यन गुर्जर 90.50% ,कार्तिक 90.50% , आशीष कुमार 90%, अनिरुद्ध डोई 90 % , हिमांशु मीना 90% अंक प्राप्त किये । विद्यालय की प्रधानाचार्या मिथलेश शर्मा द्वारा सभी मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।




Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.