Gangapur City : क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक रामकेश मीना की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

Support us By Sharing

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक रामकेश मीना की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने ग्राम कुसाय में कुंसाय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विधायक रामकेश मीना का आयोजन समिति द्वारा बैण्ड-बाजों के साथ प्रतियोगिता स्थल तक लाकर माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
विधायक रामकेश मीना ने कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व विजेता टीम मैडी एवं उपविजेता टीम कुसाय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक ने क्रिकेट प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्पोर्ट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो हमें मजबूत, स्वस्थ्य और तंदरुस्त बनाये रखते हैं। ये वो क्षेत्र है जो, हमें एक समान दिनचर्या से कुछ अलग परिवर्तन दे सकता है। सभी खेलों को पसंद करते हैं क्योंकि ये मनोरंजन का एक उपयोगी साधन होने के साथ ही शारीरिक गतिविधियों का भी एक तरीका है। खेल को हमें भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए। क्रिकेट प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच मिलता  है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक रामकेश मीना की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *