गांव खुंटला, बैरवा ढाणी में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा निकाली
ग्राम पगांवड़ी कलां बैरवा ढाणी में शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश यात्रा शनिवार को निकली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहें। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का बैरवा समाज के पंच पटेलो ने माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
इस दौरान भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
विधिवत् पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने प्रधान कलश को महिला के सिर पर रखकर कलश यात्रा को रवाना किया। उसके पश्चात शिव मंदिर से स्कूल होते हुए गांव की परिक्रमा करते हुए पहुंची। कलश यात्रा में डीजे पर महीलाओ ने नृत्य किया, वही उत्साई भक्तगनो ने जयकारे लगाए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाई चारा बढ़ता हैं व समाज के लोगो को एक जाजम पर बैठने का मौका मिलता हैं। धार्मिक आयोजनों के साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाये शिक्षा मनुष्य के जीवन मे सफलता की सबसे बड़ी कुंजी होती हैं।की सार्थकता जब ही सिध्द होती है जब इसे हम अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें।
इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, मंडल महामंत्री रामभरोशी वैष्णव,सरपंच गिर्राज मीणा,मनोज कुनकटा,घासीलाल बैंसला,रामराज बैरवा,पुन्या पटेल, बाबूलाल गांवड़ी, मयंक बैरवा,धर्मराज बैरवा, काडूराम सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.