दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की जलसेवा रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाकर कमा रहे हैं पुण्य
गंगापुर सिटी 23 मई।वैशाख और जेठ माह की भीषण गर्मी में जहां लोग अपने घरों में ऐसी एवं कूलर की ठंडी हवा के सहारे अपने घरों में रहना पसंद करते हैं वही इसी शहर के दर्जनों नौजवान ऐसे भी हैं जो गर्मी की परवाह नहीं करते हुए रेलवे स्टेशन पर आकर भीषण गर्मी एवं गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ से परेशान रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाकर आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के बैनर तले एक महीने से रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए जल मंदिर के साथ-साथ यात्री गाड़ियों के डिब्बों पर ही ट्रोलियों के माध्यम से रेल यात्रियों के लिए जलसेवा की जा रही है। जल सेवा के संयोजक नरेंद्र जैन ने बताया कि शाम के समय पीने के पानी की मांग बहुत रहती है। कोटा से आने वाली गाड़ियां सोगरिया एक्सप्रेस ,कोटा मथुरा पैसेंजर ,कोटा पटना, नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून, एक्सप्रेस एवं साप्ताहिक गाड़ियों पर ग्रुप से जुड़े हुए सदस्य परिवार जिनमें महिलाएं पुरुष बच्चे भी शामिल हैं रेलवे स्टेशन पर आकर शाम को जल सेवा में जुड़ जाते हैं और गाड़ियों के डिब्बों पर खिड़कियों पर निशुल्क जल पिलाने के लिए मनुहार करते हैं। इन्हें देखकर यात्री भी बड़े खुश नजर आते हैं। ग्रुप के अध्यक्ष विमल जैन एवं महामंत्री डॉ मनोज जैन ने बताया कि एक दर्जन ट्रोलियों के माध्यम से यह जल सेवा की जा रही है ग्रुप सदस्य परिवारों के साथ साथ शहर के दर्जनों समाजसेवी नौजवान भी जल सेवा से जुड़े हुए हैं जो समय समय पर आकर जल सेवा में सहयोग करते हैं। जल सेवा के संयोजक एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि यह जल सेवा विगत 12 वर्षों से निरंतर रेलवे स्टेशन पर चल रही है। सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का यह बड़ा उपक्रम है। जैन ने बताया कि सोशल ग्रुप के माध्यम से कई सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यक्रम धार्मिक कार्यक्रम देशभक्ति पर्यावरण मोटिवेशनल ब्लड डोनेशन कैंप हेल्थ चेक अप कैंप जीव दया से संबंधित धार्मिक यात्राओं से संबंधित कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन जनसेवा का कार्यक्रम सबसे लंबे समय तक चलने वाला कार्यक्रम है महावीर जयंती पर यह जलसेवा प्रारंभ होती है और लगभग 15 जुलाई तक यह जलसेवा जारी रहती है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.