पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल कथा वाचक व्यास जी महाराज के मधुर कंठ से किया श्रवण
आज पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल श्यारोली गांव में पहुंचकर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का कथा वाचक व्यास जी महाराज के मधुर कंठ से श्रवण किया।साथ ही कथा वाचक व्यास जी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त किया।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया की भागवत महापुराण भगवान श्रीकृष्ण का ही ग्रंथ अवतार है, जिसके 18 हज़ार श्लोकों में भगवान की अपने भक्तों पर करुणा का व्यापक वर्णन है। यह कथा सुनने से ना केवल मन का शुद्धिकरण होता है, बल्कि हृदय के अन्तःकरण में शांति स्थापित होती है तथा दुखों से मुक्ति मिलती है।महाभारत के समय व्यथित अवस्था में जब द्रौपदी ने अपनी लाज की रक्षा के लिए कृष्ण का स्मरण किया तो भगवान ने उनके वस्त्र को बढ़ाते हुए द्रोपदी की लाज बचाई थी। मेरा अनुभव है कि भगवान का स्मरण करने से जीवन में जो भी बाधाएं आती हैं, वे स्वतः ही दूर हो जाती है।इसलिए मैं सभी से कहता हूं कि आपको जब भी समय मिले भागवत कथा जरूर सुनें तथा अपने बच्चों को भी सुनाएं। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां आस्थावान और संस्कारवान बन सके।
इस अवसर पर उदय गुर्जर पूर्व पंचायत समिति सदस्य, बहादुर सिंह जाट सहित समस्त श्रद्धालु मौजूद रहें।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.