हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब… दिनभर लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
विशाल महा भंडारे में हजारों हजारों लोगों ने पाई प्रसादी
पुर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सुनाया पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश
गांव कोयला में पूर्व प्रधान कन्हैयालाल बैरवा की ओर से निर्मित किए रामदेव मंदिर में गुरुवार को भगवान शिव पंचायत व बाबा रामदेव की मूर्ति के अनावरण व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, भाजपा नेता राजेन्द्र मीणा, सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, प्रधान शशिकला मीणा, भाजपा नेता केदार लाल मीणा मंचासिन रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का पंच पटेलो ने माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त होने पर पुर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने उनका संदेश पहुंचाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर जी ने विधिवत फीता काटकर अनावरण किया। और भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अनावरण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित कन्हैया दंगल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें में सभी पार्टियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर जी ने पूर्व प्रधान कन्हैयालाल बैरवा को बधाई देते हुए कहा की जिस प्रकार आपने जन्मभूमि में इस धार्मिक कार्य का आयोजन किया है इससे आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा मिलेगी आपका ये कदम नई पीढ़ी के लिए सराहनीय है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि भारतीय संविधान के अलौकिक शिल्पकार, विश्व बन्धुत्व के अमर पुजारी ‘बाबा साहेब’ डॉ. भीमराव आम्बेडकर जिनके ज्ञान के प्रकाश तथा सर्वजन हिताय की कामना से भारत की पावन भूमि धन्य हुई, ऐसी महान विभूती पर हम सभी को गर्व है। हम उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें तथा आपसी सद्भाव, शान्ति व एकजुटता के साथ राष्ट्रोत्थान में अपना योगदान दें।
साथ ही उन्होंने कहा कि कन्हैया दंगल हमारी लोक संस्कृति के परिचायक हैं।दंगलों के माध्यम से हमारी आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिलते हैं और सही मायने में असली भारत की तस्वीर नजर आती हैं।सबको बुराइयों से बचाती है आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ाती हैं।पौराणिक कथाओं के माध्यम से हम एक दूसरे के नजदीक आते हैं। कन्हैया दंगल जैसे कार्यक्रम हमारे समाज के पारम्परिक इतिहास के गवाह हैं, हमारे संस्कृति के प्रतीक हैं, इन आयोजनों से आपसी भाईचारा और सदभावना का विकास होता है।
कार्यक्रम के अंत में गांव के पंच पटेलो की ओर से सभी मंडलियों के मेडियाओ को साफा बांधकर अभिनंदन किया।
इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल बैरवा, पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, प्रधान शशिकला मीणा, भाजपा नेता केदार लाल मीणा, रघुनाथ पटेल, जमनालाल वैष्णव, गोविंद पाराशर, शिवहरी मीणा,मनोज कुनकटा, घासीलाल बैंसला,अनंत बड़ीला सहित हजारों भक्तगण मौजूद रहे।