भाजयुमो शहर मण्डल की बैठक आज रविवार को सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन पर स्थित ऋषि पब्लिक स्कूल पर की गई
भाजयुमो शहर मण्डल की बैठक आज रविवार को सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन पर स्थित ऋषि पब्लिक स्कूल पर की गई बैठक का भाजपाईयो ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपक प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ! बैठक में मुख्य वक्ता गंगापुर सिटी के पूर्व उपसभापति श्री दीपक सिंघल थे, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की और बैठक पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, गंगापुर शहर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण गोयल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेंद्र योगी व मण्डल महंमन्त्री अजय घेंघट मंचासीन रहे व मण्डल मंत्री मोहित सोनी ने मंच संचालन किया !!
बैठक में पूर्व उपसभापति ने दीपक सिंघल ने भारत माता की जयकारे के साथ उद्धबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का हरावल दस्ता है, युवा मोर्चा से आज बड़े बड़े नेता निकले है उन्होंने वर्तमान प्रेदेश अध्यक्ष भाजपा श्री cp जोशी जी भी पहले पार्टी के युवा मोर्चा के ही कर्तकर्ता रहे है !! सिंघल जी ने बताया कि हमे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना चाहिए व हमेशा अपनी पार्टी के लिए अपने निजी स्वार्थ को भूलकर पार्टी हित में कार्य करते रहना चाहिए !! साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 5 महीने बाद चुनाव है हम केंद्र सरकार की नीतियों को केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुचाना चाहिए इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के कई यादगार लम्हे साझा किये व अपने अनुभव बताये !!
इस दौरान गंगापुर शहर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के द्वारा मण्डल किये जाने वाले आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे मण्डल में 1 बूथ 10 यूथ का कार्यक्रम चलाया जायेगा इसके निमित कई बूथों के लिए कार्यकर्ताओ को निर्देश भी दिए !! गोयल ने बताया कि आगामी कुछ दिन बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति जिलाध्यक्ष नागेश राज लोड़ी के नेतृत्व आयोजित की जाएगी जो कि गंगपुर मंडल में ही आयोजित होनी है, अंत मे गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है व युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने पूरे तन मन से पार्टी के लिए खड़ा व आगामी विधानसभा व लोकसभा जीतकर फिर से गंगापुर व राजस्थान में भाजपा का परचम लहराकर ही रहेगा !!
इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र योगी ने कहा कि वो युवा मोर्चा के हर कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े है , व उन्होंने कहा कि हमे हर गांव गांव ढाणी ढाणी में कार्यकर्ता को खड़ा करेंगे !!
अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने सभी का आभार जताया और राष्ट्रगान के साथ मण्डल बैठक का समापन किया गया !!
मंडल मीडिया प्रभारी रामोतार प्रजापति ने बताया कि बैठक में भारत भूषण तनुजा, अजय, विजेंद्र जैसावत, मोहित सोनी, खेमराज गुप्ता, धर्मराज प्रजापत, रिजुल गर्ग, कोषाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता, कुलदीप सैन,मोहित सैन, सुमित बाल्मीकि, मयंक गौतम, आदित्य जादोंन, बलवेंद्र जादोंन, अजय चंदेल, सह मीडिया प्रभारी विक्की उदासी, जय उपाध्यक्ष, चेतराम मीणा, विकास मीणा,पी ल मीणा, मुनि पीलोदा, अभिषेक मीना, चमन गुप्ता, राघव मीना सहित कई कार्यकर्ता मौजदू थे