विधायक रामकेश मीना ने की निज निवास पर जनसुनवाई
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने प्रातः 9.00 बजे से अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा पर जनसुनवाई की। जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये आमजन ने विधायक को अपनी सड़क, पेयजल, बिजली एवं अन्य मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक मीना ने उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश देकर समस्याओं को तुरन्त हल करने को कहा।
विधायक ने अब्बासी समाज के गंगापुर सिटी सदर का किया स्वागत सम्मान
जन सुनवाई के दौरान अब्बासी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी जमील खां को सर्वसम्मति से गंगापुर सिटी का सदर बनाये जाने पर विधायक रामकेश मीना ने माला-साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया। हाजी जमील खां के साथ अब्बासी समाज के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि हाजी जी जिस वक्त कोई भी मुसलमान मेरे साथ नहीं था उस वक्त आप मेरे साथ थे मेरे नजदीक आज भी आप इतने ही करीब हैं जितने शरीर के अंदर दिल होता है मैं आपसे कभी भी दूर नहीं था ना कभी दूर रहूंगा। इस मौके पर अब्बासी समाज के सदर हाजी जमील खा ने कहां की मैं सब गिले-शिकवे मिटाकर आपके सामने दोस्ती निभाने को और पार्टी का सहयोग करने के लिए मैं और मेरा समाज पूरी तरह तन मन धन से तैयार है, जब भी आपको मेरी जरूरत पड़े हाजी जमील खां आपके सामने होगा। मैंने कभी भी कमेटी के विपरीत कोई कार्य नहीं किया है और ना ही करूंगा मैं शुरू से कांग्रेसी था कांग्रेसी हूं और भविष्य में कांग्रेसी ही रहूंगा मैं समाज के उत्थान के लिए हमेशा आपका सहयोग मांगता रहा हूं और भविष्य में उम्मीद करता हूं कि आप भी अब्बासी समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करेंगे और साथ मिलकर दोबारा राजस्थान में सरकार बनाएंगे और आप हमारे मंत्री बनेंगे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.