शहर में खुशहाली एवं गोमाता की रक्षार्थ गौशाला में किया हवन
समर्थ इंडिया टीम की जिला अध्यक्ष डॉ. सरिता बंसल की टीम ने आज गोपाल गौशाला की नहर स्थित शाखा पर अपनी टीम के साथ शहर की खुशहाली एवं लंपी वायरस से गो रक्षार्थ के लिए हवन किया ।
जिला वैदिक प्रकोष्ठ प्रभारी सुधा गुप्ता एवं कुशला खुटेटा ने बताया
कि वेदों में गौमाता का महत्वपूर्ण स्थान बताया गया है। देश में भरपूर स्वस्थ्य गायों की संख्या बढ़ेगी तो लोगों को शुद्ध घी,दूध, दही,छाछ मिलेगी। एवं इनके सेवन से हमारे देश के लोग स्वस्थ्य एवं समृद्ध बनेंगे। आज किसान की खेती का बजट लाखों रूपये हो चुका है,अगर ज्यादा से ज्यादा देशी गायें होगीं तो ज्यादा से ज्यादा खाद का उत्पादन होगा फलस्वरूप किसान पहले की तरह जीरो बजट खेती कर सुखी व समृद्ध बन सकेगा।
साथ ही बताया कि वैदिक पद्धति से वेदमंत्रो से अग्निहोत्र में नीम,गुग्गुल,लौहांश,
गिलोय,तुलसी ,हल्दी ,हींग ,लौंग , काले तिल एवं विविध जड़ी-बूटी की आहूति देने से वातावरण शुद्ध होता है एवं लंपी वायरस को बढ़ावा देने वाले सूक्ष्म जीवाणु नष्ट होते हैं।
जिला वैदिक हवन प्रकोष्ठ प्रभारी
बबीता जिंदल ने गौशाला में उपस्थित सदस्यों से विभिन्न वैदिक मंत्रों से आहूति दिलवाकर गोरक्षा के लिए हवन करवाया।
गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि छोटे से छोटा बच्चा एवं अधिक से अधिक उम्र के वृद्ध को भी आज के युग में देशी गाय का दुध गुणकारी साबित होता है। हमारी संस्कृति में गोमाता का स्थान सदैव प्रमुख रहा है। मनुष्य के कल्याण के वास्ते गो रक्षा व गो संवर्धन बहुत जरूरी है।
श्री गोपाल गौशाला दशहरा मैदान की हवन कार्यक्रम में समर्थ इंडिया जिला अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल,जिला वैदिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी सुधा गुप्ता,कुशला खुटेटा,जिला वैदिक हवन प्रकोष्ठ प्रभारी बबीता जिंदल,श्री गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, गौशाला व्यवस्थापक हिमांशु कौशिक, मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, राधामोहन गुप्ता पीलोदा वाले, राजेश खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता साबुन वाले, कंपाउंडर धीरेन्द्र गुर्जर एलएसए, कज्जू माली आदि कई लोग मौजूद रहे।