Gangapur City : सभापति शिवरतन अग्रवाल के निलंबन पर हाईकोर्ट का स्टे; सभापति बोले ये मेरी नहीं जनता के विश्वास की जीत है

Support us By Sharing

सभापति शिवरतन अग्रवाल के निलंबन पर हाईकोर्ट का स्टे

भाजपाइयों व शहरवासियों ने किया स्वागत, सभापति बोले ये मेरी नहीं जनता के विश्वास की जीत है

नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल के खिलाफ एसीबी द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद डीएलबी द्वारा गत दिनों निलंबित कर दिया गया था। जिसके खिलाफ सभापति द्वारा हाई कोर्ट जयपुर में याचिका लगाई गई। सभापति की याचिका पर हाई कोर्ट जयपुर द्वारा डीएलबी द्वारा किए गए निलंबन आदेश पर एवं गिरफ्तारी पर मंगलवार को रोक लगाने के आदेश दिए गए। जैसे ही खबर शहर में फैली भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और मंगलवार की शाम पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओ और शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। शाम करीब 7:00 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल का माला एवं सफा पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए जीत की खुशी मनाते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाई। पूर्व भाजपा विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओ और शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी का सम्मान, आपका विश्वास जीत में परिवर्तित हुआ है, उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगते हुए कहा कि जिस प्रकार गंगापुर में भ्रष्टाचार हो रहा है, जनता इसे देख रही है और समय आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ये गंगापुर ही नहीं अपितु राजस्थान के राजनैतिक इतिहास में यह पहला केस है कि एक दिन के अन्दर दो दो स्टे और तो और एक माह में तीन स्टे, ये ओछी राजनीती को दर्शाता है। न्यायपालिका का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम न्यायपालिका के न्याय का, इस सम्मान का और इस सत्य के प्रति जीत पर भगवान का धन्यवाद करते है और अंत में कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। बुधवार को सभापति बालाजी चौक पर दर्शन कर प्रात 11 बजे बालाजी चौक पर एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और जुलूस के रूप में मुख्य बाजार होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पूर्व विधायक एवं सभापति का जयपुर से गंगापुर सिटी आते समय पिपलाई से लेकर गंगापुर तक दर्जनों जगह हजारों की संख्या में भाजपाइयों ने भव्य स्वागतकिया। सभापति शिवरतन अग्रवाल के स्वागत के लिए पूर्व विधायक के आवास पर सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और शहरवासी मौजूद रहे।

सभापति को केसर की खीर खिलाकर जीत की दी बधाई

मंगलवार को अदालत से स्टे मिलने के बाद सभापति शिवरतन अग्रवाल के निवास पहुंचने पर जीत की खुशी में उनकी बहन समाज सेविका डॉक्टर सरिता बंसल ने अपने हाथों से बनाई हुई केसर की खीर खिलाकर मुंह मीठा कराकर अपने भाई सभापति शिवरतन अग्रवाल को बधाई दी। साथ ही सभापति की पत्नी उनकी भाभी रेखा अग्रवाल को एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को भी उन्होंने अपने हाथों से केसर की खीर खिलाई। साथ ही सभापति के पिताजी एवं माताजी ने सभापति का एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का माला पहनाकर स्वागत किया।

सभापति को केसर की खीर खिलाकर जीत की दी बधाई

Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *