Gangapur City : सभापति शिवरतन अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस के गोसेवार्थ कार्यक्रम से संकलित गौसेवा निधि गौशालाओं को सौंपी

Support us By Sharing

सभापति शिवरतन अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस के गोसेवार्थ कार्यक्रम से संकलित गौसेवा निधि गौशालाओं को सौंपी

गंगापुर सिटी। गत दिवस 16 अप्रैल 2023 रविवार को नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम गोसेवार्थ पुरानी अनाज मंडी में किया गया‌ था। जिसमें आये हुए गो-प्रेमीयों द्वारा गौ सेवा के लिए राशि दान दी गई थी।
गंगा दशमी के पावन पर्व पर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल अपने आवास पर शहर की प्रमुख चार गौशालाओं के प्रतिनिधियों को बुलाकर गौ सेवा राशि गौमाताओं के चारे वास्ते दी गई।
इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल के पुनः बहाली पर गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने उनको माला साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने गौशालाओं से संबंधित अपनी कई समस्याएं सभापति के समक्ष रखी एवं गौ संवर्धन के बारे में सघन चर्चा की गई।
इस पर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि वे गौशालाओं की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सभापति ने कहा कि अब हमें अन्य प्रदेश की गौशालाओं की तरह गौशालाओं में पंचगव्य उत्पाद, केंचुआ खाद, गोबर गैस, गो प्रोडक्शन पर कार्य करके गौशालाओं को उन्नत एवं संपन्न बनाने के लिए कार्य करना होगा।
इस अवसर पर लंपी रोग में भी सावधानी के लिए उन्होंने आगाह किया कि हमें मच्छर, मक्खी व चीचड़ो से फैलने वाले लंपी रोग से बचाने के लिए जल्द से जल्द दवाओं का छिड़काव व टीके लगवाने होगें।
इस अवसर पर सभापति नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, फ्री नंगे बाबा गोशाला के महामंत्री रमेश गुप्ता हरी पट्टी वाले, मंत्री शिवनारायण गुप्ता, श्री 108 फुटीय हनुमान गोशाला के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सुराणा, श्री श्याम परिवार गौशाला के अध्यक्ष अशोक बंसल कपड़ा वाले, राजू मोदी एवं अनेक प्रतिनिधि सदस्य मौजूद रहे।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *