Gangapur City : सलेमपुर में 21 कुंडीय महायज्ञ के दौरान उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Support us By Sharing

गंगापुर शहर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष व भाजपा नवीन सदस्य हेमंत शर्मा द्वारा की गई शिरकत

सलेमपुर ग्राम रोड पर स्थित पंच कोई वाले हनुमान जी पर आयोजित हुए 21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के समापन के दौरान कार्यक्रम में गंगापुर शहर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष व भाजपा नवीन सदस्य हेमंत कुमार शर्मा का ग्राम वासियों एवं आयोजन समिति के समस्त भक्त जनों द्वारा माला एवं साफा पहनाते हुए श्री कृष्ण भगवान का चित्रपट भेंट कर अभिनंदन किया गया ।
उक्त श्रीराम महायज्ञ में लालपुर उमरी, नारायणपुर टटवाड़ा ,चिरौली,चूली, छार्रा, उघाड़मल बालाजी, मोतीपुरा ,फिरासपुर,मिर्जापुर, मानपुर, खूंटला, बाढस्टेशन, माढा, हीरापुर, हबीबपुर,हिंगोंटया गांव सहित आसपास के ग्रामीण लोगों ने धार्मिक लाभ उठाया।कार्यक्रम के दौरान गंगापुर शहर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष भाजपा सदस्य हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से वर्तमान परिस्थितियों में सनातन धर्म के अंतर्गत धार्मिक आयोजनों क किया जाना मानवीय प्रेमभाव व सद्भाव को बढ़ाने हेतु श्रेष्ठ पहल है । महायज्ञ में अनेक लोगों ने उक्त धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की यह सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान संतों की कुटिया में पहुंचकर हेमंत शर्मा द्वारा सभी विद्वान संत जनों से आशीर्वाद लिया गया महायज्ञ में धार्मिक आयोजन मैं सहयोग हेतु शर्मा द्वारा ₹21000 रुपए की राशि भेंट की गयी।
उक्त महायज्ञ के समापन कार्यक्रम के दौरान विधायक मानसिंह गुर्जर ,प्रधान मंजू गुर्जर, भाजपा तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर सहित अनेक सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामवासी भक्तजन उपस्थित रहे महायज्ञ कार्यक्रम में हेमंत शर्मा के साथ पवन गुर्जर, महुकला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।
महायज्ञ के दौरान श्रीमद् भागवत महापुराण सात दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसका श्रीराम महायज्ञ के समापन के साथ विधिवत समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण के समापन के पश्चात विद्वान पंडितों के द्वारा सोमवार को महायज्ञ प्रांगण में स्थित शिवालय में मंत्रोचार के साथ भगवान शिव परिवार की प्राण- प्रतिष्ठा कराई गयी कार्यक्रम के समापन के अंत में उपस्थित सभी भक्तजनों द्वारा पंगत के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की गयी!


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *