स्वागत सत्कार में बिछाये पलक पांवड़े, शाम तक नहीं पंहुच पाई विशेषाधिकारी
दिनभर बना रहा शहरवसियों में कोतुहल का विषय, गुरुवार को संभालेंगी कार्यभार
गंगापुर सिटी | मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत द्वारा पिछले 17 मार्च को राजस्थान में 15 नए जिले बनाने की घोषणा की गई थी घोषणा के बाद गंगापुर सिटी में शहर लोगें ने विधायक रामकेश मीणा के स्वागत सत्कार पलक पांवड़े बिछा दिए और स्वागत का दौर कई दिनों तक चलता रहा, पिछले 2 माह से गंगापुर सिटी शहर में गंगापुर सिटी को जिला बनाना चर्चा का विषय रहा, जैसे जैसे दिन बीते जा रहे थे लोगों में यह एक कोतुहल का विषय बन गया कि गंगापुर सिटी जिला बना या नहीं, लेकिन 15 मई सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन सभी बातों पर विराम लग गया और राजस्थान में 15 नए आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई, जिनमें गंगापुर सिटी के लिए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर उदयपुर में कार्यरत अंजलि राजोरिया का विशेष अधिकारी के रूप में गंगापुर सिटी पद स्थापन किया गया और जैसे ही राज्य सरकार द्वारा लिस्ट जारी की गई उसके बाद गंगापुर सिटी में चारों ओर खुशी का माहौल छाया रहा और सोशल मिडिया पर तो जैसे लोगों में बधाई और शुभकामनाएं देने की होड़ सी लग गई कि गंगापुर सिटी को नई जिला कलेक्टर के रूप में अंजली राजोरिया के रूप में एक विशेषाधिकारी मिला, मंगलवार को शहर के तमाम जनप्रतिनिधि और शहरवासियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों में एक अच्छा खासा जोश पैदा हो गया और गंगापुर सिटी जिला बनने के बाद पहले विशेषाधिकारी के स्वागत सत्कार के लिए लोगों ने पलक पावडे बिछा दिए, बुधवार को सुबह 11:00 बजे आने की बात को लेकर लोग दिन भर इंतजार करते रहे लेकिन शाम तक स्थानांतरण होकर आई अधिकारी गंगापुर नहीं पहुंची, इसके पीछे कारण यह रहा कि नए विशेष अधिकारी के रूप में गंगापुर सिटी में स्थानांतरण होने वाली अंजलि राजोरिया प्रशासनिक कारणों के चलते और कई प्रशासनिक जिम्मेदारियों के चलते गंगापुर सिटी नहीं पहुंच पाई, शाम को जब तमाम जानकारी जुटाई गई तो गुरुवार को उनके आने की बात सामने निकल कर आई लेकिन दिन भर लोगों में अच्छा खासा जोश शाम ढलते ढलते खत्म होता नजर आया, आपको बता दें कि विशेषाधिकारी यानी ओएसडी भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवा में गोपनीय कार्यों को करने के लिए ड्यूटी लगाई जाती है, यह एक तरह के गोपनीय ऑफिसर की उपाधि होती है, इन्हें किसी विशेष काम के लिए रखा जाता है और इनका वर्क भी कॉन्फिडेंटल होता है यह ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर डिटेक्टिव के रूप में या फिर एक एजेंट के रूप में भी काम करते हैं जो कि भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है इनका काम बहुत ही गोपनीय होता है और इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई जाती है, जोकि अपने क्षेत्र के कार्यों को करने में पूर्णतया ज़िम्मेदार और कार्य के प्रति पूर्णतया समर्पित होते है चलो जो भी है लेकिन आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गंगापुर सिटी को मिली नई विशेषाधिकारी अपना कार्यभार संभालेंगी…