हिमांशु मंगल का देश की सबसे अहम प्रशासनिक सेवा (यू पी एस सी) में चयन
गंगापुर सिटी निवासी हिमांशु मंगल मूल निवासी नारोली डांग का यू पी एस सी में 288 वीं रैंक हासिल की है। हिमांशु मंगल के पिता बालमुकुंद मंगल गंगापुर सिटी में अस्पताल रोड पर दवाई का व्यापार करते हैं। माता श्रीमती सीमा मंगल ग्रहणी है।हिमांशु मंगल ने सीनियर सेकेंडरी शिक्षा डी एस सांइस एकादेमी से सन्2013 में पास कर आई आई टी मुम्बई से करने के बाद पुणे में सर्विस की। परन्तु कुछ करने की दृढ़ निश्चय करते हुए देश की सबसे अहम प्रशासनिक सेवा में चयन कर सपने को साकार करा। हिमांशु मंगल ने यू पी एस सी की तैयारी अपने घर पर सैल्फ पढाई कर की है जो कि सभी के लिए एक संदेश है कि मन में दृढ़ विश्वास के साथ हर मंजिल मिल सकती है।
हिमांशु मंगल के यू पी एस सी में चयन होने पर अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी के अध्यक्ष घनश्याम बजाज, निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामू गुट्टा, जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, महिला जिलाध्यक्ष रेखा गर्ग, महिला अध्यक्ष संजना मित्तल, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश रायपुर,अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष दीपक पटोली सहित सभी ने उनके परिवार को बधाई दी व शुभकामनाएं दी।